Sunday, October 19

बंगाल की खाड़ी में बन रहा तूफान, तमिलनाडु में हो रही जमकर बारिश, इन जगहों पर भी पड़ेगा प्रभाव

तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक जोरदार बारिश की भविष्यवाणी की है। IMD पूर्वानुमान के मद्देनजर प्रशासन ने चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए हैं।

बीते कई दिनों से कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है। कई जगहों पर बारिश और ओले गिरे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान परिचंरण बना हुआ है, जिसकी वजह से दक्षिण भारत के कई राज्य प्रभावित होंगे, इसका असर दिखने भी लगा है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में जोरदार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से निचले इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है। आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, प्रशासन ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी के निर्देश दिए है।

मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब वाला क्षेत्र धीरे धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। जो 1 दिसंबर तक दक्षिम पश्चिम में एक चक्रवाती तूफान का मिचांग का रूप ले लेगा। IMD ने अलर्ट जारी करते तमिलनाडु, केरल और तटीय इलाकों में हुए मछुआरों को 2 दिसंबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।
तैनात की गई NDRF की टीमें
भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए चेन्नई नगर निगम ने लोगों की सहायत के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। जबकि तूफान की चेतावनी के मद्देनजर चेन्नई, चेंगलपेट और विल्लुपुरम जिलों में एनडीआरएफ की पांच टीमें तैनात की गई हैं।
स्कूल औ कॉलेज बंद
तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने चेन्नई, चेंगलपट्टू, रानीपेट, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों के स्कूलों और कॉलेजों दोनों में दिन के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है।
इन राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी
इसके अलावा IMD ने आंध्र प्रदेश,यमन,रायलसीमा,पांडुचेरी और कराईकल में अगले दो दिनों तक जोरदार बारिश की भविष्यवाणी की है।