DMK नेता ने बोला- यूपी-बिहार वाले तमिलनाडु में टॉयलेट साफ करते हैं, पॉलिटक्स के गलियारे में कटा बवाल
DMK नेता दयानिधि मारन ने यूपी-बिहार के लोगों के लिए बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है। दयानिधि मारन ने कहा है कि यूपी और बिहार के हिंदी बोलने वाले तमिलनाडु में आकर टॉयलेट साफ करते हैं। उन्होंने कहाकि यह लोग यहां पर कंस्ट्रक्शन से जुड़े छोटे-मोटे काम करते हैं।
उनके इस बयान पर बवाल मचा हुआ है। दयानिधि मारन की क्लिप शेयर करते हुए भाजपा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि इस पर उनके क्या विचार हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहाकि डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने संसद में उत्तर भारतीयों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद रेवंथ रेड्डी ने तेलंगाना के डीएनए को बिहार के डीएनए से बेहतर बता दिया था। अब डीएमके नेता दयानिधि मारन ने अपनी टिप्पणी से उत्तर-दक्षिण की बहस को आगे बढ़ा दिया है।
इंडिया गठबंधन का हिस्सा है DMK
गौरतलब है कि डीएमके इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। इस ...










