पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस (CJP) साकिब निसार के लाहौर स्थित सरकारी आवास पर बुधवार की शाम को ग्रेनेड से जोरदार हमला हुआ। इस हमले में उनके आवास पर तैनात दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना के बाद साकिब निसार से एक लोकल टीवी चैनल ने फोन पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक कमरे में बैठे थे और तभी एक दिल दहला देने वाला विस्फोट हुआ। कुछ सेकेंड के लिए तो हम सकते में आ गए। उसके बाद मैं गैरेज तक पहुंचा तो वहां सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी घायल अवस्था में गिरे पड़े थे। सुरक्षाकर्मियों ने ही साकिब को बताया कि अज्ञात लोग घर की गैराज में ग्रेनेड फेंककर भाग गए।
पंजाब पुलिस कर रही है घटना की जांच
चीफ जस्टिस साकिब ने बताया कि दो सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए साकिब ने कहा कि उन्हें संदेह है कि इस हमले के जरिए उन्हें कोई गंभीर संदेश देने की कोशिश की गई है। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री को अयोग्य घोषित कर चर्चा में आए थे चीफ जस्टिस
देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ब्रिटेन में स्व-निर्वासन में चार साल बिताने के बाद अक्टूबर में लाहौर आए। वह 2017 में उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए पूर्व सीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। पूर्व सीजेपी निसार की अगुवाई वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ ने 2017 में पनामा पेपर मामले में नवाज को अयोग्य घोषित कर दिया था। पंजाब पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद चीफ जस्टिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
डैम बनवाने के लिए किया था चंदा इकट्ठा, नहीं दिया कोई हिसाब
साकिब को पाकिस्तान के मुख्य न्याधीशों में से एक हैं और उन्हें बहुत सकारात्मक-नकारात्मक अर्थों में मकबूलियत हासिल है। उनके बारे में यह बताया जाता है कि वह कभी भी अचानक अस्पताल और अन्य विभागों का मौका मुआयना के लिए पहुंच जाया करते थे। इन वजहों से उनका यह कहकर मजाक भी उड़ाया जाता था कि जनाब आप पहले न्यायालयों का मुआयना कर लें। उन्होंने पाकिस्तान में एक डैम बनवाने के लिए क्राउड फंडिग भी की थी। लोगों ने उनकी इस काम में बढ़कर मदद की थी। उनके रिटायरमेंट के बाद डैम के लिए दिए गए चंदे का लोगों ने हिसाब मांगना शुरू किया लेकिन किसी को आज तक उसका कोई हिसाब नहीं मिल पाया है। रिटायरमेंट के बाद पहली बार साकिब अपने बेटे की शादी में सार्वजनिक हुए थे। वर्ष 2020 में उनके बेटे की शादी भी खूब चर्चा में रही थी। लोग यही कहते हुए नजर आ रहे थे कि वाह साहब डैम बनवाने के लिए इकट्ठा किए पैसे बेटे की शादी में खूब धूम कर ली।