आंध्र प्रदेश में बस-ट्रक में भीषण टक्कर, आग का गोला बने वाहन, 6 लोग जिंदा जले, 32 घायल
आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर बुधवार,15 मई तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बापटला से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जा रही एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें बस को आग की लपटों में घिरे हुए देखा जा सकता है। टक्कर की वजह से लगी आग इतनी ज्यादा भयंकर है कि बस और ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। वीडियो में आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रही हैं। एक अन्य वीडियो में दमकलकर्मी आग बुझाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि लोग बापटला से वोट डालकर लौट रहे थे।
बस में सवार थे 42 लोग
एक प्राइवेट बस बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही थी। तभी हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर चिलकलुरिपेट मंडल के पास बस की टक्कर ...










