Monday, September 29

4 जवानों का दिनदहाड़े अपहरण, हिल गई मणिपुर की सरकार

मणिपुर पुलिस के आदिवासी बहुल कांगपोकपी पुलिस स्टेशन में तैनात चार पुलिसकर्मियों का अपहरण हो गया। यह सभी इंफाल पूर्वी जिले के कोइरेन्गेई में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर इंफाल से कांगपोकपी जा रहे थे। इस दौरान घात लगाकर बैठे कट्टरपंथी मैतेई संगठन ‘अरामबाई तेंगगोल’ ने दिनदहाड़े हमला कर दिया और चार पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया। यह जानकारी जैसे ही उच्चाधिकारियों को मिली पूरा प्रशासन हिल गया।

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस संगठन के दो कट्टरपंथियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी तक पुलिसकर्मियों को छुड़ाया नहीं जा सका है। अपहृत को बचाने और घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान जारी है। अपहृतों की पहचान राम बहादुर कार्की, रमेश बुधाथोकी, मनोज खातीवोडा और मोहम्मद ताज खान के रूप में की गई।
प्रमुख आदिवासी संगठन कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू) ने चार पुलिसकर्मियों के अपहरण और क्रूर हमले को लेकर पूरे कांगपोकपी जिले में 24 घंटे का पूर्ण बंद रखा। मीडिया समन्वयक एनजी लुन किपगेन ने कहा कि कांगपोकपी पुलिस के पुलिसकर्मियों पर बेरहमी से हमला किया गया। इससे पहले 9 मई को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीआरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक, लेन्सैट सितलहोउ को इंफाल पश्चिम जिले से हथियारबंद लोगों द्वारा अपहरण किए जाने के कुछ घंटों बाद छुड़ा लिया। कथित तौर पर अपहरणकर्ताओं ने एएसआई पर भी हमला किया था।