अलवर में बदमाशों ने SHO और पुलिसकर्मियों को कुचलने का किया प्रयास, गाड़ी को टक्कर मारी; 1 गिरफ्तार
तिजारा। हसनपुर माफी में तीन बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और पुलिस गाड़ी को भी टक्कर मार दी। थाना एस आई दारासिंह ने बताया कि 1 अप्रेल को थाना अधिकारी महेन्द्र यादव मय जाप्ता शाम 4.55 पर गश्त पर निकले थे ।
इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक गाड़ी में तीन बदमाश अजीम निवासी बाघोर, अरशद निवासी बाई व एक अन्य बदमाश जो हसनपुर माफी में रोड पर खड़े हुए हैं, जिसमें बदमाश अजीम जिला सिरोही के डंपर चोरी मुकदमे में वांछित है। सूचना पर पुलिस ने कंट्रोल रूम भिवाड़ी को सूचना देकर नाकाबंदी कराई गई तथा थाना एसएचओ पुलिस जाप्ते के साथ हसनपुर माफी मदरसे के पास पहुंचा तो वहां मुख्य रोड पर एक वाहन तिजारा की तरफ खड़ी हुई दिखाई दी । पुलिस की गाड़ी देखकर बदमाश तिजारा की तरफ भगाने लगे।
इस पर एसएचओ व पुलिस ने गाड़ी से उतरकर वाहन को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने पु...