ड्रग्स पार्टी केस में शाहरुख के बेटे से पूछताछ:आर्यन से NCB कर रही सवाल-जवाब, 600 हाईप्रोफाइल लोग क्रूज पर कर रहे थे पार्टी; 3 लड़कियों समेत 13 हिरासत में
मुंबई में हाईप्रोफाइल पार्टी के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ कर रही है। पार्टी 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' क्रूज पर चल रही थी। जिस वक्त NCB ने छापा मारा, उस वक्त पार्टी में 600 लोग शामिल थे। NCB ने 3 लड़कियों समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है। NCB सूत्रों के मुताबिक, आर्यन भी उस क्रूज पर मौजूद थे, जहां यह रेव पार्टी चल रही थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने ड्रग्स ली थी या नहीं।
हिरासत में लिए गए 13 लोगों में से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। NCB ने रेव पार्टी के ऑर्गेनाइजर्स को पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें आज रात 11 बजे तक NCB के सामने पेश होना होगा।
रेड के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स मिलीNCB को सूचना मिली थी कि पार्टी में ड्रग्स सर्व की जा रही है। NCB के अफसर पैसेंजर बनकर क्रूज पर सवार हो गए। शनिवार को रेव पार्टी चलते वक्...










