Sunday, September 28

सागर में नहाते समय नदी में डूबे तीन किशोर:बीना नदी में नहा रहे थे किशोर, गहरे पानी में जाने से डूबे; दो के शव मिलने के बाद तीसरे की लाश 2 घंटे बाद मिली

सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झिला में बीना नदी में नहा रहे तीन किशोर गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। घटनाक्रम सामने आने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कराया गया। सागर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। दो बच्चों के शव बरामद होने के 2 घंटे बाद तीसरे बच्चे का शव मिला।

सतीश पुत्र हेमराज कुशवाहा (15), राजकुमार पुत्र माखन कुशवाहा (15), सौरभ पुत्र बल्लू कुशवाहा (14) सभी निवासी झिला मंगलवार सुबह ग्राम के पास से निकली बीना नदी पर नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान तीनों नदी के तेज बहाव और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। किशोरों के नदी में डूबने की खबर मिलते ही ग्राम में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस पहुंची और रेस्क्यू शुरू कराया। सागर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नदी में रेस्क्यू करते हुए राजकुमार और सौरभ का शव पानी से बाहर निकाल लिया है। इसके दो घंटे बाद सतीश का शव मिला।