
भोपाल के इतवारा इलाके में पुलिस ने ठेले में पुराने कपड़े बेचने की आड़ में गांजा बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह सब्जी-फल की तरह मोहल्ले में गांजा बेच रहा था। पुलिस ने उसके पास से 1 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि गांजा की तस्करी करने वाले तस्करों से थोक में गांजा खरीदकर फुटकर में बेचता है।
तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि नगर निगम कॉलोनी छोला मंदिर निवासी विजय गाडरे को गिरफ्तार किया गया है। वह सईदिया स्कूल ग्राउण्ड के गेट के पास ठेले में गांजा की पुड़िया रखकर बेच रहा था। उसके पास से 1 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
गांजा खरीदने के नियमित ग्राहक
विजय ने पुलिस को बताया कि इस इलाके में उसके नियमित ग्राहक हैं। जो हर रोज गांजे की पुडि़या उसी से खरीदते हैं। पुलिस से बचने के लिए वह गांजे को पुराने कपड़ों में ढक लेता है। बीच-बीच में वह पुराने कपड़े भी खरीदता रहता है। वह छोला इलाके में भी गांजा बेचता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गांजा तस्करों के नेटवर्क का पता कर रही है।