Saturday, September 27

पुलिया के नीचे 11 घंटे पड़ा रहा शव:भोपाल जा रहे विदिशा के युवक की बाइक रायसेन में पुलिया से टकराई, सिर में चोट लगने से मौत

मंगलवार रात भोपाल-विदिशा रोड के सोजना गांव की पुलिया में अनियंत्रित होकर एक बाइक टकरा गई। जिससे बाइक चला रहे युवक के सिर में गंभीर चोट आ गई और वह बाइक के साथ ही पुलिया के पानी में नीचे गिर गया। जिस वजह से उसकी मौत हो गई।

लगभग 11 घंटे तक युवक का शव पुलिया के पानी में ही पड़ा रहा। बुधवार सुबह सोजना गांव के बदन सिंह मीणा ने सलामतपुर थाने में सूचना दी कि एक युवक का शव पुलिया में पड़ा है। सूचना मिलते ही सलामतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिया से युवक का शव और मोटरसाइकिल बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम सांची स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद परिजनों शव सौंप दिया है।

थाने के प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव ने बताया कि विदिशा से भोपाल जा रहे 25 वर्षीय दिलीप निवासी पान बाग विदिशा की मोटरसाइकिल एमपी40 एमआर 0201, मंगलवार रात सोजना गांव में अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पानी में नीचे गिर गई। टक्कर से मोटरसाइकिल चला रहे दिलीप के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।