खेरोदा में 3.30 घंटे तक चला रेस्क्यू:कम पानी फेंक रहे पंप के सेक्शन पाइप को ठीक करते समय मिट्टी धंसी, 25 फीट गहरे कुएं में गिरा किसान, 6 घंटे के बाद निकाला शव
मिट्टी धंसने से रेस्क्यू में भी आई परेशानी, पंप से निकाला पानी, जेसीबी से बनाया रास्ता
त्योंदा तहसील के ग्राम खेरोदा में मंगलवार सुबह कच्चा कुआं धंस गया। इसमें कुएं पर काम कर रहे 45 वर्षीय किसान राजाराम कुर्मी की मौत हो गई। 6 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने उसका शव बाहर निकाला। शव निकालते वक्त रेस्क्यू टीम को परेशानी आई। बार-बार मिट्टी धंसक रही थी। घटना उस समय हुई जब 4 बीघा खेत में पलेवा के लिए किसान कुएं से पानी खींचने का काम कर रहा था।
पाइप से पानी कम आ रहा था। इस को देखने किसान मोटर पंप के उस सेक्शन पाइप को ठीक करने की कोशिश कर रहा था जो कुएं से पानी को खींचकर पंप की पंखी तक पहुंचा रहा था। तभी कच्चे कुएं की मिट्टी धंस गई। इससे वह पंप सहित 25 फीट गहरे पानी से भरे कुएं में जा गिरा और ऊपर से मिट्टी गिर गई।
सुबह 8 बजे हादसा9 बजे अफसर पहुंचे10: 30 पर होमगार्ड की टीम आई11 बजे से रेस्क्यू श...










