
नाना के निधन पर बाहर गई थी डंडापुरा में रहने वाली महिला अधिकारी
डंडापुरा में रहने वाली और एलआईसी विदिशा में अधिकारी के रूप में पदस्थ महिला कर्मचारी श्रुति बत्रा पत्नी स्वर्गीय प्रदीप राय के घर में चोर घुसे और लाखों के जेवर और नगदी ले गए। इतना ही नहीं चोर घर में घुसने के बाद आराम से बेड पर बैठे और ड्राय फ्रूट्स खाए। बचे हुए ड्राय फ्रूट्स बेड पर ही फैला गए।
इसके बाद फ्रिज खोलकर कोल्डड्रिंक्स पी गए। चोरी को अंजाम देने के बाद घर का सारा सामान इधर-उधर फेंक गए। जब मकान मालिक संदीप रघुवंशी बर्री गांव से लौटे तब वारदात का पता चला।चोर करीब 22 तौला सोना, 2 लाख नगदी, तीन मोबाइल भी ले गए। करीब 12 लाख की चोरी हुई है।एलआईसी में कार्यरत श्रुति बत्रा पत्नी स्व. प्रदीप राय के नाना भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे।
वहां उनका इलाज चल रहा था। अपने नाना को देखने के लिए वह 3 नवम्बर को घर पर ताला लगाकर गई हुई थीं। इलाज के दौरान नाना का 5 नंवबर की शाम को निधन हो गया। नाना का अंतिम संस्कार गैरतगंज में 6 नवंबर शनिवार को हुआ। शाम को उन्हें चोरी का पता चला।
चोरों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए मेन गेट को तोड़कर घर में दाखिल हुए। इसके बाद घर के भीतर अलमारी व अन्य जगहों पर रखे करीब 22 तोला सोने के जेवरात और 2 लाख रुपए नकद चुरा लिए।
पहले पति, फिर मां और अब नाना के निधन के बाद चोरी
श्रुति बत्रा की शादी साल 2017 में हुई थी। उनके पति प्रदीप राय एलआईसी में डवलपमेंट आफिसर थे। 2018 में उनकी मौत हो गई। इसके बाद जून 2019 में श्रुति को अनुकंपा नियुक्ति मिली। दिसंबर 2019 में मां मीना बत्रा का निधन हो गया। मां साथ में ही रहती थीं। मां और निधन के पति के बाद वे परेशान थीं। इसके बाद शुक्रवार को नाना का निधन हो गया। इसी बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।
