Tuesday, September 23

रायसेन में टला बड़ा हादसा:बालमपुर घाटी पर चढ़ते समय गेहूं से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

जिले के बालमपुर घाटी पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। गुरुवार देर रात भी एक ट्रक इंदौर से विदिशा जा रहा था। इस दौरान घाटी पर चढ़ते समय ट्रक पलट गया। गनीमत यह रही कि ड्राइवर और क्लीनर ने समय रहते ट्रक के पलटने से पहले ही कूदकर अपनी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार, दीवानगंज के बालमपुर घाटी पर गेहूं की बोरियों से भरा ट्रक घाटी चढ़ते समय अनियंत्रित हो गया और नीचे खाई में पलट गया। लेकिन ड्राइवर और क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचा ली। हादसे के बाद रोड से निकल रहे राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विदिशा-भोपाल रोड में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। अभी 2 दिन पहले से रोड के गड्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है। जिससे अब राहगीरों को राहत मिलेगी।