महाराष्ट्र में विस्फोटक बरामद:भिवंडी में 1000 जिलेटिन स्टिक और 1000 डेटोनेटर के साथ तीन लोग अरेस्ट, ATS समेत कई एजेंसीज ने शुरू की जांच
मुंबई से सटे ठाणे के भिवंडी में क्राइम ब्रांच ने 1000 जिलेटिन स्टिक और 1000 डेटोनेटर के साथ तीन लोगों को अरेस्ट किया है। तीनों आरोपी पालघर के रहने वाले है। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक मिलने के बाद अब पूरे मामले में जांच शुरू हो गई है। महाराष्ट्र ATS की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपी एक इको कार में इसे लेकर आए थे और भिवंडी में किसी को सप्लाई करने वाले थे। जिन तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें अल्पेश उर्फ बाल्या हीराजी पटेल, पंकज चौहान और समीर उर्फ साम्य रामचंद्र वेदगा शामिल है।
बम डिस्पोजल एंड डिस्ट्रक्शन स्क्वाड ठाणे की टीम बरमाद विस्फोटक को जल्द इसे नष्ट करने का काम करेगी। इस मामले में निजामपुरा थाने में भारतीय विस्फोटक अधिनियम, 1908 की धारा 286 के तहत केस दर्ज किया गया है।
विस्फोटक बनाने वाले फैक्ट्री तक पहुंचेंगी जांच
ये तीन...










