काला हिरण शिकार केस : 3 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले एक और आरोपी का एनकाउंटर, 10 हजार था इनाम
गुना. गुना पुलिस को आरोन थानान्तर्गत पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में एक और सफलता उस समय लगी जब इस हत्याकांड का आरोपी छोटू उर्फ जहीर खान मोटर साइकिल से राजस्थान की और भाग रहा था। उसी समय पुलिस ने उसकी घेराबंदी की और धरनावदा थानान्तर्गत भदोड़ी रोड़, तेजाजी का चबूतरा ग्राम हरीपुर के पास उससे भिड़ंत हो गई और उसके द्वारा की गई फायरिंग का जवाब पुलिस ने गोलियों से दिया, जिसमें वह ढेर हो गया। उसकी लाश को पोस्टमार्टम के बाद उसके घर शाढोरा जिला अशोकनगर भेज दी है। पुलिस ने उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
पुलिस अधीक्षक ने की छोटू के एनकाउंटर में मारे जाने की पुष्टि
आरोन थानांतर्गत सगा बरखेड़ा के पास सहरोक की पुलिया पर शिकारियों ने तीन पुलिस कर्मी एसआई राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिनको पुलिस विभाग ने शहीद का दर्जा दिय...










