सनकी तानाशाह ने जापान के ऊपर से दागी मिसाइल, पीएम किशिदा ने की ट्रेन सर्विस सस्पेंड, सायरन बजते ही अंडरग्राउंड छिपे लोग
उत्तरी कोरिया के बेकाबू तानाशाह किम जोंग उन ने जापान के ऊपर से मिसाइल दागी है। जापान ने पुष्टि की है कि उनके हवाई क्षेत्र के ऊपर से एक मिसाइल गुजरी है और प्रशांत महासागर में जाकर गिरी है। मिसाइल लॉन्च के बाद वार्निंग जारी की गई, सायरन बजने से जापानियों में हड़कंप मच गया और PM फुमिया किशिदा के आदेश से कई जगहों की ट्रेनें रोकी गई हैं। बुलेट ट्रेन सेवा बाधित हुई है।
उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन पड़ोसियों के प्रति लगातार आक्रामक रुख दिखाते रहे हैं। मंगलवार की सुबह उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर मिसाइल दागी है। बिना किसी चेतावनी के उत्तर कोरिया के इस आक्रामक रवैये के बाद जापान में हड़कंप है और चेतावनी के सायरन बजाए गए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर छिपने की चेतावनी दी गई। देश के उत्तरी हिस्से में ट्रेन संचालन को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। पिछले 10 दिनों में उत्तर क...










