Wednesday, September 24

उज्जैन में पीएफआइ का ऑफिस सील, चार सदस्य गिरफ्तार

उज्जैन. एटीएस और एनआइए की टीम ने बुधवार सुबह उज्जैन शहर के तोपखाना क्षेत्र में स्थित पीएफआइ के ऑफिस को सील कर दिया है, इससे पहले उज्जैन और महिदपुर से पीएफआइ के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ तोपखाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, पूरा एरिया छावनी सा नजर आने लगा है।

जानकारी के अनुसार एंटी टेररिज्म स्क्वॉड और नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की टीम द्वारा मिलकर कार्रवाई की जा रही है, एक दिन पहले जहां टीम के चार सदस्यों उज्जैन के नगारची बाखल से इसहाक खान, नयापुरा से जुबेर एहमद और अवंतिपुरा से आकिब खान व महिदपुर से आजम नागौर को गिरफ्तार किया था, वहीं बुधवार को उज्जैन स्थित पीएफआइ के कार्यालय को सील कर दिया है, मौके पर किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बने, इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

एनआइए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) के इशारे पर एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड) ने उज्जैन, महिदपुर, शाजापुर समेत प्रदेश के 8 जिलों में 21 पीएफआइ के सक्रिय सदस्यों पर कार्रवाई की। उज्जैन, महिदपुर में तड़के चार बजे दबिश मारकर चार पीएफआइ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। एक सप्ताह में एनआइए की दूसरी कार्रवाई है। इसके पहले टीम ने उज्जैन से पीएफआइ के प्रदेश सचिव जमील शेख को गिरफ्तार किया। जमील से पूछताछ के बाद एक्टिव हार्डकोर (सक्रिय सदस्य) के नाम सामने आए थे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन में पीएफआइ को लेकर कहा कि आठ जिलों में 21 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इनके कम्प्यूटर, मोबाइल लैपटॉप जब्त किए हैं।
एटीएस टीम मंगलवार तड़के 4 बजे उज्जैन के जीवाजीगंज क्षेत्र पहुंची। केडीगेट की मंसूरियान मस्जिद के पास रहने वाले जुबेर पिता नजीर को गिरफ्तार किया। एनआइए को जानकारी लगी है कि जुबेर मस्जिद में इमाम का काम करता है, उसके पिता शहर की मस्जिद में इमाम है। इसके बाद बेगमबाग की जामा शकील मस्जिद के पास रहने वाले इशहाक को गिरफ्तार किया, करीब 20 मिनट पूछताछ के बाद टीम उसे लेकर आजाद नगर के पास विराट नगर पहुंची। यहां से अकीब को गिरफ्तार किया। अकीब एलएलबी का स्टूडेंट हैं और पीएफआइ का हार्डकोर है। इसके बाद सुबह 5 बजे करीब टीम महिदपुर रवाना हुई। 5.45 बजे मोहम्मद आजम पिता कय्यूम नागौरी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पिता कय्यूम नागौरी महिदपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं। जानकारी लगी है, टीम ने जावरा से भी एक आरेापी को गिरफ्तार किया है।
एटीएस ने शाजापुर में पार्षद समेत दो को भेजा जेलशाजापुर में एटीएस ने मंगलवार अलसुबह नगर पालिका शाजापुर के वार्ड 12 के पार्षद समीउल्ला और ज्योतिनगर क्षेत्र में रहने वाले शाकीर को पकडक़र पूछताछ की। एटीएस के जाने के बाद दोनों को तहसील न्यायालय में पेश करके प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जिला जेल भेज दिया गया। समीउल्ला ने पीएफआइ समर्थित एसडीपीआइ (निर्दलीय) से चुनाव लडक़र जीता है। उसके विजय जुलूस में देश विरोधी नारे लगे थे। इसके बाद समीउल्ला के खिलाफ रासुका में कार्रवाई की गई थी। एक सप्ताह पहले ही उसे जमानत मिली है।