आम आदमी पार्टी के नेताओं के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। पहले सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले फंस और जले की हवा खा रहे हैं। इसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी आबकारी नीति में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई और ईडी की जांच जारी है। इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चौंकाने वाला दावा किा है। अरविंद केजरीवाल के दावे के मुताबिक, अब उनकी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने वजह भी बताई है।
आप नेताओं के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद राघव चड्ढा के गिरफ्तार होने की आशंका जताई है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर ये दावा किया कि, अब बीजेपी के इशारे पर उनकी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा को गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने लिखा- ‘जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ्तार करेंगे। किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये अभी ये लोग बना रहे हैं।
केजरीवाल के मुताबिक राघव चड्ढा को फंसाने के लिए तैयारी की जा रही है। जैसे ही इन लोगों की तैयारी पूरी होगी, वे किसी भी झूठे केस में राघव चड्ढा को फंसाकर अंदर कर देंगे।