उमेश पाल हत्याकांड में अतीक ने कबूला जुर्म, बोला- हमारे नाम का खौफ खत्म हो रहा था इसलिए मारा
हमारे नाम का खौफ खत्म हो रहा था
पुलिस से पूछताछ में अतीक अहमद ने कहा, “वो जिस तरह से खुलेआम हमारे खिलाफ बोल रहा था उसका गलत मैसेज जा रहा था। इसलिए हमने तय किया कि अगर उमेश को दिन-दहाड़े नहीं मारा गया तो फिर हमारे नाम का खौफ खत्म हो जाएगा। इसीलिए हमने ये फैसला किया कि उसकी हत्या कर देंगे।”
पुलिस से पूछताछ में अतीक अहमद ने कहा, “उमेश पाल को उसके घर के बाहर दोनों पुलिसवालों के साथ मारने की पूरी प्लान मेरी थी। मैं चाहता था कि प्रयागराज के लोग जान जाएं कि अतीक अभी जिंदा है। मेरे कहने पर ही असद इसमें शामिल हुआ। बरेली जेल से अशरफ ने शूटरों का इंतजाम किया था।”
अतीक को खत्म करने के लिए अतीक जैसा मर्द खड़ा होना चाहिए
जी मीडिया ने दावा किया कि पुलिस ने जब अतीक से पूछा कि उमेश पाल को तुमने क्यों मारा? इस पर अतीक अहमद ने कहा, “चांद बाबा को खत्म करने के लिए अतीक पैदा हुआ था अब अतीक को खत्म करने के ...










