भारत vs श्रीलंका दूसरा टेस्ट LIVE:इंडिया 5 साल बाद श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर सकती है, देश में लगातार 15वीं सीरीज जीतने का भी मौका
बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 447 रन का टारगेट रखा है। जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 1 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय गेंदबाजों के इस टेस्ट में प्रदर्शन को देखते हुए बहुत संभव है कि भारत आज तीसरे दिन ही मैच अपने नाम कर ले।
तीसरी बार क्लीन स्वीप का मौका
अगर टीम इंडिया श्रीलंका को ऑलआउट कर लेती है तो वो तीसरी बार श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी। इससे पहले 1993-94 और 2017 में भारतीय टीम ये कारनामा कर चुकी है।
टीम इंडिया अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतती है; जिसकी बहुत अधिक उम्मीद है, तो घरेलू मैदानों पर यह भारत की लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। भारत ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। उस समय महेंद्...