न्यूजीलैंड ने महिला वर्ल्ड कप के 8वें मैच में भारत के सामने 261 रन का टारगेट रखा है। जिसके पीछा करते हुए टीम इंडिया ने दूसरे ओवर तक बिना विकेट खोए 5 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। एमी सैटरथवेट (75) टॉप स्कोरर रही, जबकि अमेलिया केर ने 50 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्राकर ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंचीं झूलन
मैच में झूलन गोस्वामी ने 41 रन देकर 1 विकेट लिया। 1 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लिन फुलस्टन की बराबरी कर ली है, जिनके नाम 39 विकेट दर्ज हैं। झूलन अभी तक वर्ल्ड कप के 30 मैचों में 39 विकेट ले चुकी हैं।
हैट्रिक से चूकी पूजा वस्त्राकर
कीवी पारी के 47वें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट चटकाए। ओवर की तीसरी गेंद पर पूजा ने ली तहुहू (1) को बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर जेस केर (0) को भी यॉर्कर पर बोल्ड कर भारत को 8वीं कामयाबी दिलाई। उनके पास हैट्रिक पूरी करने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
- पूजा (34/4) वनडे में उनका ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।
- केटी मार्टिन ने 51 गेंदों पर 41 रन बनाए।
- दीप्ति शर्मा ने 8 ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट लिया।
- अंतिम 5 ओवर में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर सिर्फ 28 रन बनाए।
फिफ्टी बनाकर आउट हुई एमी
एमी सैटरथवेट 84 गेंदों पर 75 रन बनाकर पूजा वस्त्राकर की गेंद पर आउट हुई। उनका कैट मिडविकेट पर भारतीय कप्तान मिताली राज ने पकड़ा। आउट होने से पहले एमी दुनिया की 5वीं और कीवी टीम की दूसरी खिलाड़ी बन गई, जिन्होंने वनडे में 4500+ रन बनाने के साथ कम से कम 50 विकेट लिए हो। उनसे पहले इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स, ऑस्ट्रेलिया की करेन रोल्टन, वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ये रिकॉर्ड बना चुकी है।
- सैटरथवेट (75) उनके वनडे करियर का ये 27वां और भारत के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा।
- सैटरवेट (75) का ये वनडे वर्ल्ड कप में चौथा 50+ स्कोर रहा।
केर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमेलिया केर 64 गेंदों पर 50 रन बनाकर LBW आउट हुई। ये उनके वनडे करियर की छठी और भारत के खिलाफ चौथी फिफ्टी रही। साथ ही वह दुनिया की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी भी बन गई, जिन्होंने भारत के खिलाफ लगातार 5वीं बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया हो। केर का विकेट राजेश्वरी गायकवाड के खाते में आया।
- वनडे वर्ल्ड कप में केर का ये पहला अर्धशतक रहा।
- केर और सैटरथवेट ने तीसरे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 67 रन जोड़े।
- मैडी ग्रीन ने 36 गेंदों पर 27 रन बनाए। उनका विकेट दीप्ति शर्मा के खाते में आया।
- ग्रीन और सैटरथवेट ने चौथे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 54 रन जोड़े।
पूजा ने दिलाई पहली दो सफलता
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सूजी बेट्स 5 रन बनाकर आउट हो गई। बेट्स कवर की ओर शॉट खेलकर सिंगल लेना चाहती थी, लेकिन पूजा वस्त्राकर ने डायरेक्ट थ्रो पर उन्हें रन आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। पूजा ने इसके बाद अपने पहले ही ओवर में कीवी कैप्टन सोफी डिवाइन (35) का विकेट लेकर NZ को दूसरा झटका पहुंचाया। सोफी का कैच विकेट की पीछे ऋचा घोष ने पकड़ा।
- सूजी बेट्स अपने वनडे करियर में 10वीं बार रन आउट हुई।
- दूसरे विकेट के लिए डिवाइन और अमेलिया केर ने 45 रन जोड़े।
टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में एक बदलाव करते हुए शेफाली वर्मा की जगह यास्तिका भाटिया को मौका दिया है। वहीं, कीवी टीम में कोई चेंज नहीं है।
दोनों टीमें:
IND: स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड।
NZ: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, एमी सैटरथवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसिस मैके, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), हेले जेन्सेन, ली ताहुहू, जेस केर, हन्ना रोवे।
शेफाली की हुई छुट्टी
खराब फॉर्म से जूझ रही ओपनर शेफाली वर्मा की प्लेइंग-XI से छुट्टी हो गई है। वह पिछले काफी समय से बड़ी पारी नहीं खेल पा रही थी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई थी। इससे पहले वॉर्म अप मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश नजर आया और वह 0 पर आउट हुई थी।
न्यूजीलैंड से मिलेगी बड़ी चुनौती
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ बहुत ही खराब रहा है। 44 साल में दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 और न्यूजीलैंड ने 9 में जीत दर्ज की है। 1997 के टूर्नामेंट में खेला गया एक मुकाबला टाई रहा था।
भारतीय महिला टीम ने ये दो जीत 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप में दर्ज की थी। 2005 में भारत ने न्यूजीलैंड को 40 और पिछले वर्ल्ड कप में 186 रन से हराया था। खास बात ये रही कि टीम इंडिया की इन दोनों जीत में मिताली राज प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। इस बार भी टीम को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
भारत ने पाकिस्तान को हराकर
वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार जीत के साथ किया। टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन से हराया था। PAK के सामने 245 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 43 ओवर में 137 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। सिद्रा अमीन (30) टॉप स्कोरर रहीं। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए। टीम के लिए स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार ने कमाल की पारी खेली। पूजा ने 59 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह के बल्ले से 53 रन निकले। स्मृति मंधाना ने भी 52 रन का योगदान दिया।