भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। जहां श्रीलंका ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। पाथुम निसांका 51 रन और निरोशन डिकवेला 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। SL से फॉलोऑन बचाने से 211 रन दूर है।
पाथुम निसांका ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली फिफ्टी पूरी की। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह 2-2 विकेट ले चुके हैं।
इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 574/8 के स्कोर पर घोषित की थी। रवींद्र जडेजा ने करियर का दूसरा शतक जमाते हुए नाबाद 175 रन की पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत (96), आर अश्विन (61) और हनुमा विहारी ने 58 रन का योगदान दिया।
बुमराह ने दिलाई तीसरे दिन पहली सफलता
तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने चरिथ असलंका (29) को LBW आउट किया। अंपायर ने असलंका को नॉटआउट दिया था, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया और रीप्ले में पता चला कि गेंद विकेट को हिट कर रही थी। पाथुम निसांका और चरिथ असलंका ने 5वें विकेट के लिए 120 गेंदों पर 58 रन जोड़े।
श्रीलंका ने गंवाए 4 विकेट
भारत का 574/8 के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने ने 48 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को अश्विन ने थिरिमाने (17) को LBW आउट कर तोड़ा। अश्विन को ये विकेट कैरम बॉल पर मिला। हालांकि, थिरिमाने ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए DRS लिया, लेकिन वह भी उनके काम नहीं आया। रीप्ले में नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन पर थी और सीधा पैड पर लगी थी।
भारत को दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिमुथ करुणारत्ने (28) को LBW आउट कर दिलाई। तीसरी सफलता भारत को जसप्रीत बुमराह ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (22) को आउट कर दिलाई। मैथ्यूज भी LBW आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा (1) को अश्विन ने आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
अश्विन के पास बड़ा मौका
ऑफ स्पिनर आर अश्विन के पास श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन कपिल देव का 434 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। वह कपिल देव के रिकॉर्ड से 3 विकेट पीछे हैं। अश्विन ने दूसरे दिन श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डि सिल्वा को आउट करने के साथ ही वह न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली 431 से आगे निकल गए हैं। टेस्ट करियर में अश्विन के 432 हो गए हैं। अब वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 11वें स्थान पर हैं। कपिल देव ने 131 मैचों में 434 विकेट लिए थे।