वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया पर धनवर्षा, बीसीसीआई का करोड़ों रुपये देने का ऐलान
भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी का पहला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनीतिक नेताओं ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस विशेष जीत पर बधाई दी है। वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया और सहयोगी स्टाफ को 5 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। बता दें कि पोटचेफस्ट्रूम के जेबी मार्क्स ओवल में रविवार को भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहली आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती है। जय शाह ने कहा कि अंडर19 विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला टीम को बधाई। यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है, क्योंकि हमारी युवा क्रिकेटरों ने देश को गौरवान्वित किया है। युवा खिलाड़ियों ने बिना डरे साहस का परिचय दिया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंडर-19 महिला टीम को पहला टी-20 विश्व कप जीतने पर बधाई देते हुए क...