
भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। शुरूआत से इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया था। इसके बाद मैच 12-12 ओवरों का करा दिया गया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की 4 विकेट खोकर 108 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। ऐसा लगा था की टीम इंडिया को लक्ष्य हासिल करने में परेशानी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम इंडिया ने 10वें ओवर में ही 111 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
युजवेंद्र चहल की अच्छी गेंदबाजी
टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया की तरफ से उमरान मलिक ने इस बार डेब्यू किया। आरलैंड की शुरूआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। आयरलैंड को शुरूआत में ही तीन बड़े झटके लग गए थे। इसके बाद हैरी टेक्टर ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों में 64 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान किय। टेक्टर की अच्छी पारी की बदौलत आयरलैंड ने 108 रनों का मजूबत स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, कप्तान हार्दिक पांड्या, आवेश खान, युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया। युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की और आयरलैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में नचाया।
दीपक हूडा की अच्छी पारी
भारतीय टीम ने इस बार अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया था। ओपनिंग करने ईशान किशन और दीपक हूडा आए। किशन ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए। उन्होंने अच्छी शुरूआत दी। सूर्य़कुमार यादव जरूर इसके बाद शून्य पर आउट हो गए थे। हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर दीपक हूडा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। पांड्या ने 12 गेंद में 24 रन बनाए। हूडा ने 29 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए। इस तरह भारत ने 9.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 111 रन बनाकर ये मुकाबला जीत लिया। अब 28 जून को दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास अब सीरीज जीतने का ये सुनहरा मौका होगा।