वर्ल्ड कप 2023 में भाजपा ने बांटे मुफ्त टिकट, चाय के साथ खाने का भी किया इंतजाम
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज कुछ ही घंटों में होने जा रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में पहला मुकाबला पिछले वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को करीब 40 हजार महिलाएं फ्री देख सकेंगी। भाजपा ने ऐलान किया है कि करीब 40 हजार महिलाओं को फ्री मैच दिखाया जाएगा। इतना ही नहीं उन्हें फ्री टिकट के साथ चाय के साथ दोपहर के भोजन के लिए मुफ्त वाउचर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। भाजपा ने इसके लिए स्थानीय पदाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में फ्री टिकट को लेकर बोडकदेव क्षेत्र के भाजपा उपाध्यक्ष ललित वधावन ने बताया कि महिलाओं को स्टेडियम में आकर्षित करने का विचार पिछले महीने ही संसद में पारित महिला आरक्षण विधेयक से प्रेरित है। इसलिए आज अहमदाबाद में 30 से 40 हजार महिलाएं मैच देखने के लिए ...