Saturday, October 18

इंदौर में बारिश, जानिए कैसे होगा भारत आस्ट्रेलिया वन डे मैच

इंदौर में भारत आस्ट्रेलिया वन डे मैच पर बारिश का साया पड़ गया है। जिले में कुछ स्थानों पर सुबह से ही बूंदाबांदी शुरु हो गई है जबकि इंदौर में भी घने बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने यहां आज तेज बारिश का अनुमान जताया है। ऐसे में भारत आस्ट्रेलिया मैच संकट में पड़ सकता है। हालांकि पूरा मैदान कवर से ढंका है और एमपीसीए का दावा है कि हल्की बारिश होने पर भी मैच पूरा कराया जा सकता है।

भारत आस्ट्रेलिया वन डे सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना है। इस डे नाइट मैच की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ग्राउंड और पिच पर कवर है लेकिन मौसम विभाग की इंदौर में बारिश की संभावना से हर कोई चिंतित है।
दोनों टीमों के खिलाड़ी शनिवार को मोहाली से इंदौर आ चुके हैं। एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंची टीमों का स्वागत किया गया। भारत की टीम होटल रेडिसन में ठहरी है जबकि आस्ट्रेलिया की टीम मैरियट में रुकी है। होटल में आस्ट्रेलिया के प्लेयर्स को मोगरे के फूलों की माला पहनाई गई।
मोहाली में हुए पहले मैच में आस्ट्रेलिया हार चुका है जिसके कारण इंदौर के मैच की अहमियत और ज्यादा हो गई है। तीन मैचों की इस सीरीज में बने रहने के लिए उसे हर हाल में ये मैच जीतना होगा। मैच दोपहर में 1.30 बजे शुरू होगा लेकिन बारिश बाधा बन सकती है।
मौसम विभाग ने इंदौर में बारिश का अनुमान जताया है जिसने एमपीसीए की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 सितंबर को इंदौर में बारिश हो सकती है। शहर में अगले 24 घंटे में चार इंच तक बरसात का अनुमान जताया गया है। जिले में कुछ स्थानों पर रविवार को बूंदाबांदी, हल्की बरसात भी हुई है।
भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक इंदौर में आज बादल छाए रहेंगे। सुबह 12 बजे तक मौसम शुष्क रह सकता है पर दोपहर बाद बारिश की संभावना है। दोपहर से देर शाम तक हल्की बरसात हो सकती है। बारिश की संभावना के बीच एमपीसीए ने स्पष्ट किया है कि ग्रांउड और पिच पूरी तरह सुरक्षित है। मैदान पर कवर है और हल्की बारिश होती भी है तो जल्द ही मैच दोबारा शुरु कर पूरा कराया जा सकता है।