Saturday, October 18

भारत ने शूटिंग में जीता एक और गोल्ड तो अदिति अशोक ने गोल्फ में सिल्वर जीतकर रचा इतिहास

एशियन गेम्‍स में पहली बार किसी भारतीय महिला गोल्‍फर ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। अदिति अशोक से गोल्‍ड मेडल की उम्‍मीद थी, लेकिन सिल्‍वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। इसके साथ ही भारत ने शूटिंग के ट्रैप मेन टीम इवेंट में स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया है। क्‍यानन चेनाई, जोरावर सिंह और पृथ्‍वीराज टोंडाईमन की तिकड़ी ने ये कमाल किया है। वहीं, इससे ठीक पहले विमेंस टीम ने ट्रैप शूटिंग में रजत पदक जीता है। एशियन गेम्‍स के 8वें दिन की शुरुआत में इस तरह भारत के कुल पदकों की संख्‍या 41 हो गई है।

बता दें कि अदिति ने शनिवार को खेल खत्म होने तक तीन राउंड्स में लीड बना रखी थी, लेकिन वह आज उम्‍मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकीं। अदिति ने सिल्‍वर जीता है, वहीं टीम इवेंट में भारत चौथे स्‍थान पर रहा है। भारतीय खिलाड़ी आज रविवार को कई अहम मुकाबलों के लिए मैदान पर उतरेंगे। शूटिंग, बैडमिंटन, हॉकी टीम और बॉक्सिंग के खिलाडि़यों पर आज फैंस की उम्‍मीद टिकी हुई हैं।

11 गोल्‍ड के साथ कुल 41 पदक भारत के खाते में
चीन के होंगझाउ में आयोजित एशियन गेम्स 2023 में भारत के कुल पदकों की संख्‍या अब 41 हो गई है। इसमें 11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत ने आज 8वें दिन जिस तरह से शुरुआत की है, उससे पूरी उम्‍मीद है कि भारत आज पदकों का अर्धशतक लगा सकता है।