एक करोड़ से ज्यादा के इनामी 12 नक्सलियों ने गढ़चिरौली में CM के सामने किया सरेंडर, AK-47 राइफल सहित अन्य हथियार बरामद
महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक क्षण सामने आया जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। ये सभी नक्सली मिलाकर 1.12 करोड़ के इनामी थे और कई गंभीर मामलों में वांछित थे। उन्होंने एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर सरकार के सामने मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जताई।
मुख्यमंत्री ने आत्मसमर्पण को बताया मील का पत्थर
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,”यह आत्मसमर्पण न सिर्फ नक्सलियों के हौसले टूटने का संकेत है, बल्कि यह दर्शाता है कि अब उन्हें इस हिंसक विचारधारा पर विश्वास नहीं रहा।” फडणवीस ने आगे कहा कि इन आत्मसमर्पणों से यह स्पष्ट होता है कि सरकार की रणनीति और विकासपरक दृष्टिकोण सही दिशा में काम कर रहे हैं।
गढ़चिरौली के कवांडे गांव का ऐतिहासिक दौरा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र...