Saturday, October 18

ऑपरेशन स्पाइडर वेब का जवाब, रूस ने 400 ड्रोन और 40 मिसाइलों से किया यूक्रेन पर हमला

रूस ने ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन पर बड़े हमले शुरू कर दिए हैं। गुरुवार रात बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से यूक्रेन की राजधानी कीव सहित प्रमुख शहरों को निशाना बनाया। हमलों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा घायल हुए हैं। हमले इतने जोरदार थे कि यूक्रेनी सेना को संभलने का मौका तक नहीं मिला। इसे यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडर वेब का जवाब माना जा रहा है, जिसमें रूस को कम के कम 9 परमाणु बमवर्षक विमान खोने पड़े थे।

इस हमले के बाद यूके्रनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया कि रूस ने रात भर में 400 से अधिक ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलों से बड़े पैमाने पर हमला किया है। जेलेंस्की ने यूक्रेन के सहयोगियों से युद्ध रोकने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने का आह्वान किया। एक दिन पहले अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ फोन कॉल के दौरान पुतिन ने रूसी हवाई ठिकानों ड्रोन हमले के लिए यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई की बात कही थी।

ड्रोन के मलबे से आग लगी

कीव शहर प्रशासन प्रमुख तिमूर तकाचेंको ने बताया कि कीव में कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणालियों ने मिसाइल और ड्रोन को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले बीच रास्ते में रोकने की कोशिश की, जिससे जलते हुए मलबे से कई जिलों में आग लगने की घटनाएं हुईं। सोलोमिंस्की, होलोसिव्स्की, डार्नित्सकी, निप्रोव्स्की और शेनचेवकिव्स्की सहित कई जिलों में विस्फोट और मलबा गिरने की सूचना मिली है।