एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव, एमपी के 45 जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी बारिश का अलर्ट
मई के महीने में अगस्त जैसे मौसम का मिजाज देखने को मिल रहा है। यानी इन दिनों में जहां भीषण गर्मी पड़नी चाहिए तो कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। अरब सागर से आ रही नमी और सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते रविवार 11 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे तापमान में जरूर गिरावट आई, लेकिन उमस से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। वहीं, आज भी मौसम विभाग ने लगभग पूरे राज्य में गरज चमक के साथ बारिश और कहीं कहीं आंधी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है और सौराष्ट्र से मध्य अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इन प्रणालियों के प्रभाव से अरब सागर से नमी आ रही है, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारि...









