Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
तेज काम करने के लिए हो रही है हमारी आलोचना: जेटली
नई दिल्ली
बैंकिंग इंडस्ट्री के दिग्गज दीपक पारेख की निंदा का जवाब देते हुए फाइनैंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि सरकार 'बहुत तेज' रफ्तार से काम कर रही है। इस वजह से उसकी आलोचना की जा रही है। पारेख ने बुधवार को कहा था कि उद्यमियों का धीरज जवाब दे रहा है क्योंकि मोदी सरकार के पहले नौ महीनों में जमीनी स्तर पर बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
जेटली ने सरकार के ई-बिज पोर्टल की लॉन्चिंग के मौके पर कहा, 'हमें देखना होगा कि हमने कौन से कदम उठाए हैं और देश और विदेश के इनवेस्टर्स की हम पर नजर है। सरकार की साख क्या है? हमारे फैसले लेने की प्रक्रिया कितनी मजबूत है? सरकार बिजनेस के साथ किस प्रोसेस के जरिए काम कर रही है? इन बातों पर विचार करना होगा। यह दुखद है कि सुस्त सरकारों के बाद ऐसी सरकार आई है, जिसकी निंदा तेज रफ्तार से काम करने के लिए हो रही है।'
उन्होंने पारेख की टिप्पणियों का सीधा जि...