Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
ग्राम सिरनोटा में स्वयंसेवकों ने जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों में जनजागरण किया
गंजबासौदा
ग्राम सिरनोटा में आयोजित एनएसएस के जिला स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को जिले भर से आए स्वयंसेवकों ने मिट्टी की पाल डालकर जल संरक्षण के लिए गड्ढा तैयार किया।
स्वयंसेवकों ने जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों में जनजागरण किया। इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य वीवी उपाध्याय और डा. बीके गर्ग ने शिविर में छात्र-छात्राओं को ठहरने सहित भोजन व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर बौद्धिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसबीआई के उपप्रबंधक संतोष नामदेव ने कहा कि छात्र अपनी दृढ इच्छा शक्ति जागृत करें ताकि उन्हें विकास और लक्ष्य तक पहुंचने में सफलता मिले। स्वदेशी जागरण मंच के योगेश त्रिपाठी ने छात्रों को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की समझाइश दी। इससे देश में औद्योगिक प्रगति का पथ प्रशस्त हो। इस शिविर में जिले भर की 28 रासेयो इकाइयों से केडेट्स आए हैं।
शिविर का उद्देश्य अ...










