नई दिल्ली
आतंकवाद प्रभावित यमन में फंसे चार हजार भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद से फोन पर बातचीत कर उनसे मदद मांगी।
सऊदी के शाह ने मोदी से बातचीत की और इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें लोगों को यमन से निकालने की भारत की योजना के बारे में बताया।
प्रधानमंत्री ने लोगों को निकालने में सऊदी अरब का समर्थन और सहयोग मांगा। दोनों देशों के बीच ‘मजबूत और घनिष्ठ’ संबंधों को याद करते हुए सऊदी के शाह ने मोदी को आश्वासन दिया कि वह यमन में भारतीय की सुरक्षा पर पूरा ध्यान देंगे और उन्हें जल्दी तथा सुरक्षित निकालने में हर संभव सहयोग करेंगे।
बयान के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री ने महामहिम शाह सलमान से लोगों को निकालने की भारत की योजना साझा की और यमन से भारतीय नागरिकों को निकालने में महामहिम से समर्थन और सहयोग की मांग की।’