कश्मीर पर हमले में इजराइल का नाम और पाकिस्तान की चौतरफा शतरंजी चाल
आग परबत पर लगाई जाएगी, ध्यान बस्ती से हटाया जाएगा। एक शायर का यह शेर आतंकिस्तान बन चुके पाकिस्तान की नीयत और शतरंजी चालों पर सटीक चरितार्थ हो रहा है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से (Operation Sindoor) सैन्य अभियान चलाया है, और जिस तरह भारत ने दुनिया के सामने उसे बेनकाब किया है, उससे पाकिस्तान बौखला गया है। उसके समझ में नहीं आ रहा है कि इसका क्या तोड़ निकाला जाए। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत के तेज़तर्रार सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने इजराइल का नाम घसीटते हुए एक नया प्रोपेगंडा लॉन्च किया है। वह अपनी अनर्गल बयानबाजी से दुनिया का इस बात से ध्यान हटाना चाह रहा है कि वह गलत है। जबकि भारत ऑपरेशन सिन्दूर (Israel in Kashmir conflict) को तर्कसंगत,तर्कसम्मत और विश्वसम्मत बताने और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की मुहिम चला र...