लोकसभा में आज पेश होगा Waqf Bill, एनडीए सरकार की कड़ी परीक्षा, ‘मुस्लिम’ हितों का राग अलापने वाली TDP-JDU पर रहेगी नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली तीसरी एनडीए सरकार (NDA Government) के लिए बुधवार के परीक्षा का दिन है। सरकार बुधवार को लोकसभा में दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल (Waqf Bill Amendtment) पेश करेगी। इस बिल के बहाने एनडीए सरकार अपनी मजबूती बताने की कोशिश करती दिख रही है। अधिकतर मुस्लिम संगठनों के विरोध के बावजूद संसद में पेश होने जा रहे इस बिल का भाजपा के सहयोगी दलों तेलगुदेशम पार्टी (टीडीपी) और के साथ लोकजनशक्ति पार्टी (पासवान) पर सबकी नजर बनी हुई है। हालांकि टीडीपी ने बिल के समर्थन की घोषणा की है।
एनडीए के इन दलों का मुस्लिम जनता के बीच अच्छी पैठ
दरअसल, मोदी सरकार-3 में भाजपा के पास अकेले पूर्ण बहुमत नहीं है। सहयोगी टीडीपी, जेडीयू और लोकजनशक्ति पार्टी (आरवी) जैसे दलों की मुस्लिमों में अच्छी खासी पैठ है। वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम हितों के खिलाफ बता कर आंदोलन ...