2024 का चुनावी रोड मैप: बीजेपी का नारा ‘मोदी की गारंटी’ के दम पर ‘अबकी बार 400 पार’
संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होते ही भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय पर 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए शुक्रवार से महामंथन शुरू हुआ। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक से पार्टी लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट करेगी। पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रेन स्टोर्मिंग सेशन लेते हुए पदाधिकारियों को 2019 चुनाव के 303 सीटों के आंकड़े को 2024 में तोड़ने का मंत्र दिया। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत से उत्साहित भाजपा ने 'अबकी बार 400 पार' का नारा भी दिया।
जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और राज्य प्रभारी, मोर्चा प्रभारी भाग ले रहे हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर सीट पर ऊर...










