‘स्कूल में टीचर चप्पल पहनकर आए तो उसी से मारेंगे’, IAS के विवादित बयान पर मचा हंगामा
झारखंड के आईएएस अफसर आदित्य रंजन इन दिनों अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में छाए हुए है। आईएएस रंजन ने शिक्षकों को खुलेआम धमकी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह कह रहे है कि अगर कोई भी शिक्षक स्कूल में चप्पल पहनकर आया तो उसी से मारा जाएगा। इस बयान के बाद शिक्षक संघ ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टीचर्स भी आईएएस आदित्य रंजन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।
शिक्ष संघ ने आईएएस के खिलाफ खोला मोर्चा
शिक्षक संघ का कहना है कि इस तरह के बयान अस्वीकार्य हैं और वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। संघ ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की है और आदित्य रंजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस घटना ने शिक्षा विभाग और सरकारी अधिकारियों के बीच संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है और शिक्षकों ने आदित...










