दिल्ली में मंदिर विवाद ने पकड़ा जोर, सीएम रेखा गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे लोग, सुनवाई से इनकार
दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र में बुधवार रात उस समय भारी हंगामा हो गया। जब बुधवार रात तीन बजे तीन मंदिरों को तोड़ने के लिए डीडीए टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। स्थानीय लोगों को इस मामले की जानकारी होते ही आक्रोश फैल गया। इसके बाद लोगों ने डीडीए टीम का जमकर विरोध किया। हंगामे और नारेबाजी की सूचना पर पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद विधायक रविंद्र सिंह नेगी सीएम रेखा गुप्ता को मामले की जानकारी दी। इसपर सीएम रेखा गुप्ता ने कार्रवाई को तत्काल रोकने का आदेश देकर डीडीए टीम को बैरंग लौटा दिया।
मंदिर के अंदर घंटियां बजाकर जुटाए गए लोग
कहना कि हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की ओर से इन मंदिरों को तोड़ने का नोटिस चस्पा किया गया था। इसमें कहा गया है “20 मार्च को संजय लेक ग्रीन एरिया में बनाए गए धार्मिक ढांचों को हटाया जाएगा।” मंदिर तोड़ने पहुंची डीडीए ट...