जनप्रतिनिधि हो तो विधायक के घर जाकर नेतागिरी करो-CEO
                    विदिशा. मुझे नेतागिरी मत बताना। कह दिया न प्रमाणपत्र बनवा दूंगा। तुम्हारा काम है तो खुद आना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को साथ लाने की क्या जरूरत है। और हां, आप जनप्रतिनिधि हो तो विधायक जी के घर जाकर नेतागिरी करो। मुझे नेतागिरी मत बताना। मैं किसी का गुलाम नहीं हूं। जनपद पंचायत नटेरन के सीइओ शंकरलाल कुरेले ने कुछ इस तरह की बात रमपुरा जागीर के चौकीदार राजाराम अहिरवार और उनके साथ फौती नामांतरण के लिए 6 माह से भटक रहे उस युवक से कही जो खुद को जनप्रतिनिधि बता रहा है। सीइओ का यह वीडियो करीब 5 दिन पुराना बताया जा रहा है जो अब खूब वायरल हो रहा है। दरअसल रमपुरा जागीर के चौकीदार राजाराम अहिरवार की पुत्रवधु की एक सड़क हादसे में 14 अप्रेेल को मौत हो गई थी, उसके बाद से वह मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटक रहा है। इस संबंध में जब वह सीइओ कुरेले से मिला तो ऑफिस के बाहर कुरेले ने उसे जमकर फटकार लगाई। चौकीदार से सीइ...                
                
            









