Friday, October 31

विदिशा

जनप्रतिनिधि हो तो विधायक के घर जाकर नेतागिरी करो-CEO
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

जनप्रतिनिधि हो तो विधायक के घर जाकर नेतागिरी करो-CEO

विदिशा. मुझे नेतागिरी मत बताना। कह दिया न प्रमाणपत्र बनवा दूंगा। तुम्हारा काम है तो खुद आना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को साथ लाने की क्या जरूरत है। और हां, आप जनप्रतिनिधि हो तो विधायक जी के घर जाकर नेतागिरी करो। मुझे नेतागिरी मत बताना। मैं किसी का गुलाम नहीं हूं। जनपद पंचायत नटेरन के सीइओ शंकरलाल कुरेले ने कुछ इस तरह की बात रमपुरा जागीर के चौकीदार राजाराम अहिरवार और उनके साथ फौती नामांतरण के लिए 6 माह से भटक रहे उस युवक से कही जो खुद को जनप्रतिनिधि बता रहा है। सीइओ का यह वीडियो करीब 5 दिन पुराना बताया जा रहा है जो अब खूब वायरल हो रहा है। दरअसल रमपुरा जागीर के चौकीदार राजाराम अहिरवार की पुत्रवधु की एक सड़क हादसे में 14 अप्रेेल को मौत हो गई थी, उसके बाद से वह मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटक रहा है। इस संबंध में जब वह सीइओ कुरेले से मिला तो ऑफिस के बाहर कुरेले ने उसे जमकर फटकार लगाई। चौकीदार से सीइ...
स्वास्थ्य सेवाओं के बुरे हाल, विशेषज्ञों के स्वीकृत पद 76, पदस्थ सिर्फ 8
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय, हैल्थ

स्वास्थ्य सेवाओं के बुरे हाल, विशेषज्ञों के स्वीकृत पद 76, पदस्थ सिर्फ 8

विदिशा। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लाखों करोड़ों की लागत के भवन निर्मित किए गए। वि भिन्न सुविधाओं के वादे और दावे हुए लेकिन हालात यह कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को खुद उपचार की जरूरत है। जिले में चिकित्सा विशेषज्ञों की मौजूदगी देखें तो अफसोसजनक है। विशेषज्ञों के स्वीकृत पदों की संख्या 76 है, लेकिन सिर्फ 8 चिकित्सा विशेषज्ञ ही पदस्थ और 68 पद रिक्त है। ऐसे में बेहतर उपचार सेवा की कैसे उम्मीद की जा सकती है। इसके दुष्परिणाम भी यह कि मरीज एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर हो रहे हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या करोड़ों रुपए का बना जिला अस्पताल सभी रेफर सेंटर बने हुए हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिला अस्पताल में प्रथम श्रेणी चिकित्सा विशेषज्ञों के कुल 37 पद रिक्त है जबकि यहां सिर्फ 6 चिकित्सा विशेषज्ञ ही कार्यरत है। इस तरह जिले क...
कोरोना vaccination को भूले, expire की कगार पर 68 हजार वैक्सीन
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय, हैल्थ

कोरोना vaccination को भूले, expire की कगार पर 68 हजार वैक्सीन

विदिशा। स्वास्थ्य विभाग में अन्य व्यस्तताओं के चलते कोरोना वैक्सीनेशन कार्य पिछड़ गया है। जिले में अभी 68 हजार कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है और जुलाई माह से पूर्व इस वैक्सीन का उपयोग नहीं हुआ तो यह एक्सपायरी में आ जाएगी। हालांकि इसकी चिंता अब स्वास्थ्य विभाग में भी बढ़ी है और वैक्सीनेशन के लिए महाभियान चलाने की तैयारी विभाग कर रहा है। मालूम हो कि कोरोना काल की िस्थतियां आज भी सिहरन पैदा कर जाती है। हालांकि तीसरी लहर के दौरान करीब 17 मार्च तक कोरोना के मरीज सामने आते रहे, लेकिन इसके बाद से कोरोना केे मरीजों की रिपोर्ट जिले में शून्य आती रही और फिर अप्रेल माह से कोरोना का बुलेटिन भी आना बंद हो गया। सभी तरह की पाबंदियां हटने के बाद धूमधाम से शादी विवाह सहित वि भिन्न आयोजन होते आ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी पूर्व में वैक्सीनेशन में लगा रहने से विभाग संबंधी अन्य कार्य पिछड़ गए थे। कोरोना ...
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय
विदिशा। शहर की सभी सड़कें बदहाल है, लेकिन अब पांच सड़कों के बनने की उम्मीद जागी है। इन सड़कों के लिए नपा ने 73 लाख 87 हजार के टैंडर जारी किए गए हैं। कुछ दिन पूर्व ही यह टैंडर जारी होने से अभी करीब एक माह में यह टैंडर प्रक्रिया पूरी होगी और संभवत: बारिश के दौरान ही सड़कों का यह कार्य शुरू हो पाएगा। इनमें एक सड़क डामर की एवं चार सीसी सड़कों के टैंडर जारी हुए है। मालूम हो कि शहर की लगभग सभी सड़कें बदहाल है। हालत यह कि पूर्व बारिश में बर्बाद हुई सड़कों की मरम्मत भी वर्ष नहीं हो सकी और अब बारिश के दौरान यह कार्य शुरू कराए जाने के प्रयास तेज किए गए है। इनमें अभी पांच सड़कों के टैंडर होना सामने आया है। नागरिकों का कहना है कि सड़कें कुछ माह पहले बन जाती तो इसका अधिक समय तक लाभ लिया जाना संभव था लेकिन बारिश के दौरान सड़कें बनी भी तो वे आधी अधूरी रह जाएंगी वहीं जो जिन सड़कों के टैंडर नहीं हुए उन्हे...
डेढ़ माह के बीच जिले में 56 करोड़़ की मूंग फसल तैयार
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

डेढ़ माह के बीच जिले में 56 करोड़़ की मूंग फसल तैयार

विदिशा। जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग फसल खेतों में लहलहा उठी है। इस बार करीब 8 हजार हैक्टेयर में किसानों ने मूंग फसल लगाई है। कम समय और कम लागत की यह फसल अब 20 दिन की हो चुकी और 10 दिन बाद फसल की कटाई शुरू हो जाएगी। आठ हजार हैक्टेयर में लगाई गई यह फसल करीब 56 करोड़ रुपए की होगी जो किसान के लिए अतिरिक्त आय के रूप में मददगार रहेगी और इस फसल की कटाई के बाद किसान धान, सोयाबीन, मसूर आदि की बोवनी भी समय पर कर सकेंगे। मालूम हो कि जिले में चार वर्ष पहले मूंग का रकबा सिर्फ 500 हैक्टेयर था, लेकिन इस फसल के लाभ से किसानों का रुझान हर वर्ष मूंग फसल की तरफ बढ़ा जिससे गत वर्ष इसका रकबा बढ़कर 2600 हैक्टेयर एवं इस वर्ष 8000 हैक्टेयर तक पहुंच गया है। रबी फसल की कटाई के साथ ही जिले में मूंग की बोवनी शुरु हो चुकी थी और अब इस बार बड़े हैक्टेयर में यह फसल खेतों में लहलहा रही है। मूंग फसल में फलियां आ चुकी और आग...
देहात थाना परिसर में पुलिस आवास गृह का लोकार्पण
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान

देहात थाना परिसर में पुलिस आवास गृह का लोकार्पण

राजेन्द्र नगर स्थित देहात थाना बासौदा परिसर में 24 पुलिस आरक्षक आवास गृह का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। आवास गृहों का निर्माण मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल द्वारा लगभग 2.55 करोड़ से किया गया है। जिसका लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक श्रीमति लीना संजय जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सनी भावसार, पुलिस अधीक्षिका विदिशा श्रीमती मोनिका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर एसडीओपी मनोज मिश्रा, देहात थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह, शहर थाना प्रभारी कुँवर सिंह मुकाती, सुरक्षा समिति प्रांतीय संयोजक दीपक तिवारी, रूपेंद्र शर्मा गुड्डा,  एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, शहर के गणमान्य नागरिकगण, व्यापारीगण, भाजपा नेतागण व पत्रकारगण मौजूद थे।...
हमारी बेवफाई से खफा नदी ने भी बदल लिए रास्ते
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

हमारी बेवफाई से खफा नदी ने भी बदल लिए रास्ते

विदिशा. नदियां सदियों से बहते हुए हमारी धरती और जीवन को सींच रही हैं। लेकिन कभी पेड़ काटकर, कभी खेत बनाकर, कभी गंदगी उड़ेलकर तो कभी ऊंची सड़कें, गलत तकनीक वाली पुलियां और स्टॉपडेम बनाकर लोगों ने न सिर्फ नदियों का रास्ता रोका, बल्कि उनके साथ बेवफाई में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बेवफाई से नदियां कहीं नाले में बदल गईं, कहीं खत्म सी हो गईं तो कहीं मुंह मोड़कर रास्ता बदलते हुए चल पड़ी और अब लोगों के घर, खेत और बस्तियां जब नदी की जद में आ रहे हैं तो हल्ला मचा हुआ है। ऐसे में जल संसाधन विभाग और प्रशासन की भी अनदेखी कम नहीं। नदियों की रास्ता बदलने और आने वाले दिनों में उनके मूड को प्रशासन अभी भी भांप नहीं पा रहा है और यही सब आने वाली बारिश में संकट का कारण बनेगा। पांझ में खेतों से होकर बहने लगी है नेवनकुआंखेड़ी की ओर से आने वाली नेवन नदी ग्राम पांझ में करीब 400 साल पुराने हनुमान मंदिर से काफी दूर...
गेंहू के डिब्बों में छिपाकर रखे जेवर भी चोर ने चुराए
अपराध जगत, कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय, हादसा

गेंहू के डिब्बों में छिपाकर रखे जेवर भी चोर ने चुराए

विदिशा. लोग भले ही कितनी भी सतर्कता बरतें, लेकिन चोरों का शातिर दिमाग अपना काम कर ही जाता है। ऐसा ही हुआ लटेरी में जब एक परिवार गेंहू के डिब्बों में अपने जेवर छिपाकर घर में ताला डालकर एक रात के लिए शादी में चला गया। सुबह जब परिवार लौटकर आया तो घर में चोरी हो गई थी, गेंहू के डिब्बे में छिपाकर रखे जेवर भी चुरा लिए गए थे। हालांकि पीडि़त परिवार के संदेह पर पुलिस ने संदेही से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह स्वीकार किया और जेवर जप्त भी हो गए। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लटेरी वार्ड एक निवासी विष्णु वाल्मीकी ने 18 मई को रिपोर्ट लिखाई थी कि 17 मई की शाम करीब 6 बजे वह अपने परिवार के साथ घर का ताला लगाकर शादी में गया था। लेकिन जब 18 मई की सुबह 7 बजे आकर देखा तो घर का ताला टूटा पड़ा था। घर का सामान बिखरा था। गेंहू रखने के डिब्बे में सोने की अंगूठी, सोने के टॉप्स व एक जोड़ी ...
बारिश पूर्व सड़कें नहीं सुधरी तो बढ़ जाएगी आफत,शहर की हर सड़क बुरे हाल में
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

बारिश पूर्व सड़कें नहीं सुधरी तो बढ़ जाएगी आफत,शहर की हर सड़क बुरे हाल में

विदिशा। बारिश का मौसम शुरू होने में सिर्फ एक माह शेष है। जिले में 15 जून तक बारिश होने लगती है, लेकिन बारिश पूर्व सड़कों की मरम्मत की तरफ अभी तक नपा द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है। आवागमन की सुविधा को लेकर जनता की उपेक्षा का यह पहला वर्ष नहीं है। गत वर्ष भी ऐसे ही हालात थे और बारिश में इन सड़कों की हालत और बदतर हो गई। अब एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है नागरिकों को इन गड्ढानुमा सड़कों का सामना करते हुए और इस बार भी समय रहते सड़कें दुरुस्त नहीं हुई तो लगातार दूसरे वर्ष भी लोगों को बारिश में बदहाल सड़कों से सामना करना पड़ सकता है। सड़कों की मरम्मत के टैंडर जारी किए पर नहीं करा पाए काम करोड़ों का बजट पेश करती आई इस नगरपालिका की हालत यह कि टैंडर जारी करने के साल भर बाद भी वह सड़कों के गड्ढे तक नहीं भरा पाई है। नपा की प्रतिष्ठा यहां तक गिरी कि सड़क मरम्मत के लिए 20 लाख का टेंडर हो जाने क...
जिले में समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं के बाद भी मेले में आए 2 हजार मरीज
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय, हैल्थ

जिले में समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं के बाद भी मेले में आए 2 हजार मरीज

विदिशा। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी नहीं है। भव्य जिला अस्पताल भवन है, मेडिकल कॉलेज है, कई सामुदायिक स्वास्थ्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। इसके बाद भी यहां बुधवार को जिला अस्पताल परिसर में शुरू हुए दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में दो हजार से अधिक मरीजों को अपना उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने आना पड़ा है। इस मेले का शुभारंभ सांसद रमाकांत भार्गव के मुख्यातिथ्य में हुआ। सुबह से अस्पताल परिसर में मरीजों का आना शुरू हो गया था। सीएमएचओ ङा. अखंडप्रतापसिंह के मुताबिक पहले दिन शिविर में दो हजार से अधिक मरीजों ने मेले का लाभ लिया है। इस दौरान पंजीयन के लिए अलग स्टॉल बनाया गया था। वहीं एक नेत्र चिकित्सालय के अलावा अन्य मरीजों के उपचार व जांच के लिए अलग पंडाल बनाए गए थे। वहीं इन पंडालों में मरीजो के दवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी रही। आयुष एवं निशक्त दिव्यांग केंद्र का भी स्टाल रह...