Wednesday, September 24

विदिशा। शहर की सभी सड़कें बदहाल है, लेकिन अब पांच सड़कों के बनने की उम्मीद जागी है। इन सड़कों के लिए नपा ने 73 लाख 87 हजार के टैंडर जारी किए गए हैं। कुछ दिन पूर्व ही यह टैंडर जारी होने से अभी करीब एक माह में यह टैंडर प्रक्रिया पूरी होगी और संभवत: बारिश के दौरान ही सड़कों का यह कार्य शुरू हो पाएगा। इनमें एक सड़क डामर की एवं चार सीसी सड़कों के टैंडर जारी हुए है।
मालूम हो कि शहर की लगभग सभी सड़कें बदहाल है। हालत यह कि पूर्व बारिश में बर्बाद हुई सड़कों की मरम्मत भी वर्ष नहीं हो सकी और अब बारिश के दौरान यह कार्य शुरू कराए जाने के प्रयास तेज किए गए है। इनमें अभी पांच सड़कों के टैंडर होना सामने आया है। नागरिकों का कहना है कि सड़कें कुछ माह पहले बन जाती तो इसका अधिक समय तक लाभ लिया जाना संभव था लेकिन बारिश के दौरान सड़कें बनी भी तो वे आधी अधूरी रह जाएंगी वहीं जो जिन सड़कों के टैंडर नहीं हुए उन्हें दूसरी बारिश की मार झेलना पड़ेगी और वे पहले से ज्यादा बदतर हो जाएंगी।
इन सड़कों के निर्माण की तैयारी
नपा से मिली जानकारी के मुताबिक जिन सड़कों के टैंडर हुए उनमें गुलाबवाटिका से डंडापुरा तक डामर सड़क बनाई जाएगी और यह कार्य 18 लाख 69 हजार 443 रुपए की लागत से होगा। यह सड़क डामर की रहेगी। इसी तरह डंडापुरा से सिंधी कॉलोनी पटेल गार्डन तक सीसी सड़क का कार्य करीब 17 लाख 52 हजार में होना है। वहीं पेढ़ी स्कूल से रायपुरा स्कूल खाई रोड का सीसी कार्य 25 लाख 97 हजार में एवं वार्ड क्रमांक-18-19 में माहेश्वरी मांगलिक भवन से हनुमान मंदिर तक 5 लाख 24 हजार का सीसी रोड बनाया जाएगा। इसी तरह शहर के वार्ड क्रमांक-15 में लालमिया से सोनकर भवन तक सड़क बनेगी जो 6 लाख 43 हजार की लागत की होगी। नपा से मिली जानकारी के अनुसार इन सड़कों के लिए टैंडर किए जा चुके हैं और टैंडर खुलने व एक माह की प्रक्रिया के बाद जून माह में यह कार्य शुरू हो सकेगा जबकि इन कार्यों को पूर्ण करने की समयावधि 6 माह दी गई है।