मृतकों की पेंशन पर कर रहे ऐश
विदिशा। ग्राम पंचायत करैयाहाट में पंचायत सविच और उसके पोस्टमेन भाई ने मिलकर छह लोगों की मृत्यु के बाद भी पेंशन जारी रखते हुए उसक उपयोग करने का आरोप लगा है। वहीं एक वृद्धा की पेंशन का तीन सालों से उपयोग कर रहे हैं। जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई। केंद्र और राज्य सरकार आम आदमी के उत्थान और विकास के लिए कई योजनाएं लाती है, लेकिन उसे क्रियान्वित करने वाले अधिकारी कर्मचारी बीच में अपने निजी स्वार्थ के लिए योजना को पलीता लगा देते हैं। ताजा मामला विदिशा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत करैयाहाट में देखने को मिला है। जहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन धारी छह सदस्यों की मृत्यु के बाद भी उनके खातों में पेंशन पहुंचाई जा रही है। जिसे पंचायत के सचिव संतोष सिंह बघेल और खामखेड़ा क्षेत्र के पोस्टमेन और संतोष के बड़े भाई किशन सिंह बघेल ...