UP News: रामलला के दर्शन के साथ सपा का सियासी संकेत, भाजपा के मुद्दों पर अब अखिलेश की टक्कर
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक दिलचस्प बदलाव देखा जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब बीजेपी के पारंपरिक मुद्दों को सीधे चुनौती देने के लिए तैयार दिख रहे हैं, और इस रणनीति में वह अपने दलित सांसदों को आगे कर रहे हैं। यह रणनीति न केवल भाजपा की असहजता बढ़ा रही है, बल्कि बसपा के परंपरागत दलित वोट बैंक में भी सेंध लगाने की सियासी चाल मानी जा रही है।
हाल ही में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी और उसके बाद की घटनाओं ने इस रणनीति को और स्पष्ट कर दिया। वहीं अब सपा के अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा रामलला के दर्शन कर, राम मंदिर मुद्दे पर भी भाजपा को सीधी चुनौती देने का संकेत दिया गया है।
राणा सांगा विवाद पर शुरुआत में बैकफुट पर नजर आए अखिलेश यादव ने करणी सेना द्वारा सांसद रामजी लाल सुमन के घर तोड़फोड़ की घटना के बाद सियासी ...










