
मौसम कल से विकराल रूप दिखा सकता है। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से में गर्मी लोगों को बेहाल करने लगी है। राज्य के हल्द्वानी, यूएस नगर, हरिद्वार आदि मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी शुरू हो चुकी है। लोग एसी, कूलर चलाकर गर्मी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। इधर, राज्य के पर्वतीय इलाकों में भी दिन के समय तेज धूप मई-जून जैसी गर्मी का एहसास कराने लगी है। बारिश नहीं होने से पहाड़ में नदियों का जलस्तर तेजी से गिर रहा है, जोकि चिंता का विषय बन गया है। इधर, अब आईएमडी ने कल यानी मंगलवार से 12 अप्रैल तक पूरे राज्य में बारिश, अंधड़ और आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार पांच दिन तक बारिश होने से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर फसलों को भी जीवनदान मिलने की संभावना है।
आईएमडी ने कल से अगले पांच दिन तक राज्य के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल राज्य के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने का खतरा रहेगा। लिहाजा आईएमडी ने लोगों से बिजली कड़कने के दौरान एहतियात बरतने अपील की है। आईएमडी ने नौ और दस अप्रैल के लिए आकाशीय बिजली कड़कने और 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक नौ और दस अप्रैल को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार जिले में तेज अंधड़ आ सकता है। साथ ही इन दो दिन सभी जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का भी येलो अलर्ट जारी हुआ है।