मेरा सपना साकार हो गया… में सबसे तेज शतक लगा इतिहास रचने के बाद बोले वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल 2025 में सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर सात चौके और 11 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वैभव के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 25 गेंद शेष रहते पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। मैच विनिंग पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस पारी के बाद वैभव की खुशी देखते ही बन रही थी।
मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि यह बहुत अच्छा अहसास है। आईपीएल में ये मेरा पहला शतक है और यह मेरी तीसरी पारी है। मैं बस गेंद देखता हूं और उसे खेलता हूं। यशस्वी जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है। वह मुझे बताते हैं कि क्या करना...










