एक साथ 6 सिस्टम एक्टिव, एमपी के 25 जिलों में आंधी के साथ तूफानी बारिश का अलर्ट
मई के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर से मौसम गतिविधियां बदलने लगी हैं। छह तरफ से बने सिस्टम से एक बार फिर से तेज हवा, आंधी व बारिश की संभावनाएं बन गई हैं। इंदौर सहित आसपास के क्षेत्र में बादल छाए रहे। शहर के पश्चिमी क्षेत्र में तीन से पांच मिनट तक तेज बारिश हुई। अन्य जगहों पर भी बूंदाबांदी दर्ज की गई।
ट्रफ लाइन कराएगी बारिश
एक साथ छह सिस्टम अरब सागर से लेकर उप्र, सौराष्ट्र, छत्तसीगढ़, बिहार, मराठवाड़ा से होकर गुजर रहे हैं। इसके कारण इंदौर व आसपास से ट्रफ लाइन गुजर रही है। मौसम विभाग ने 14 मई के लिए इंदौर सहित बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार में तेज हवा-आंधी की संभावना जताई है। कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे। इसके बाद 16 से 17 मई को एक ट्रफ लाइन गुजरने से फिर बारिश की संभावना रहेगी।
दिन-रात के तापमान में गिरावट, आद्रता बढ़ी
बादल छाने से दिन व रात के तापमान में कम...