पत्नी से मिलने पाकिस्तान जाता था दिल्ली का कबाड़ी व्यापारी, जासूसी के आरोप में ATS ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) ने दिल्ली के सीलमपुर इलाके से 45 साल के मोहम्मद हारून को जासूसी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। हारून कबाड़ का छोटा सा कारोबार करते थे, लेकिन अब उन पर देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी पाकिस्तान को देने का आरोप है।
ATS का दावा: पाक एजेंसी से था संपर्क, खुफिया जानकारी लीक की
यूपी ATS के अनुसार, हारून के सीधे संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से थे। उन्होंने दावा किया कि हारून ने भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां पाक एजेंसियों के साथ साझा की थीं। इतना ही नहीं, ATS का कहना है कि हारून पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में थे, जो उनके बैंक अकाउंट में पैसे भेजता था।
ATS के मुताबिक, हारून को उन लोगों को भेजने के बदले पैसे मिलते थे जो पाकिस्तान का वीज़ा लेना चाहते थे। उन्हें कमीशन भी मिलता था, जिसे कथित तौर पर देशविरोधी गतिवि...