Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
इटारसी : RRI प्रणाली में लगी आग, दूसरे दिन भी ट्रेनें प्रभावित
भोपाल
पश्चिम-मध्य रेलवे के भोपाल मण्डल के महत्वपूर्ण स्टेशन इटारसी जंक्शन पर बुधवार 'रुट रिले इंटरलॉकिंग' (आरआरआई) केबिन में लगी भीषण आग की वजह से गुरुवार दूसरे दिन भी रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। भोपाल रेल मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी आई ए सिद्दीकी ने कहा कि देश के सबसे बडे जंक्शनों में से एक इटारसी की सिग्नल प्रणाली में आई इस खराबी की वजह से वहां से गुजरने वाली 23 रेलगाडियों को गुरुवार को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया है और 78 रेलगाडियां रद्द की गई हैं।
इटारसी रेलवे स्टेशन प्रबंधक एस एस बघेल ने गुरुवार को कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों को जोडने वाली लगभग 275 रेलगाडियां रोजाना इस स्टेशन से गुजरती हैं, लेकिन इन दो दिनों में मात्र 50 गाडियों को मानव संकेतों के जरिए गुजारा जा सका है. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्टेशनों से 250 रेलकर्मियों को रेलगाडियों को मानव संकेतों के जरिए गुजारने के ल...










