नारायणपुर माड़ में 25 नक्सली ढेर, दोनों तरफ से जारी है फायरिंग, घेरे में बड़े कमांडर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां माड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। खबरों के मुताबिक, अब तक सीसी मेंबर सहित 25 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है, हालांकि अभी तक सरकारी स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, अबुझमाड़ में सुरक्षाबल जवानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की डीआरजी टीम मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। बता दें कि नक्सलियों के किसी CC या पोलित ब्यूरो के सदस्य के फंसे होने की खबर है। ऐसे में जवानों को बड़ी सफलता मिल सकती है।
सुबह से जारी है मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की सूचना पर डीआरजी संयुक्त बल ने बड़ी कार्रवाई की है। आज सुबह नारायणपुर,...