एमपी में 15 नवंबर से बढ़ेगा सर्दी का जोर, ये इलाका होगा सबसे ठंडा!
ठंड ने पैर-पसरने शुरु कर दिए हैं। रात होते कई शहरों का पारा नीचे लुढ़क रहा है। अभी तक पचमढ़ी सबसे ठंडा है। यहां पर रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है। 15 नवंबर से प्रदेश ठंड का असर और बढ़ने जा रहा है। हालांकि, कड़ाके की ठंड दिसंबर में ही पड़ने का अनुमान है।
इन शहरों का पारा 20 से नीचे
सोमवार-मंगलवार को कई शहरों में ठंड का असर देखने को मिला। पचमढ़ी में पारा सबसे ज्यादा 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां दो दिन से रात का पारा 11 डिग्री के नीचे है। मंडला में 12.8 डिग्री, शाजापुर में 13.9 डिग्री, शहडोल में 14.2 डिग्री, मलाजखंड में 14.3 डिग्री, सीहोर में 14.4 डिग्री, राजगढ़ में 14.4 डिग्री, उमरिया में 14.5 डिग्री, बैतूल में 14.5 डिग्री, नौगांव में 15 डिग्री, सीधी में 15.2 डिग्री, छिंदवाड़ा में 15.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 15.5 डिग्री और रीवा में तापमान 15.6 डिग्री रहा है...