हनी सिंह कॉन्सर्ट का टैक्स जमा नहीं, 1 करोड़ का लाइट-साउंड से भरा कंटेनर जब्त
सी-21 एस्टेट में शनिवार को हुए सिंगर-रैपर हनी सिंह के कॉन्सर्ट (Honey Singh Concert) के बाद रविवार सुबह नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। 50 लाख रुपए मनोरंजन कर (Entertainment Tax) न चुकाने पर नगर निगम ने साउंड और लाइट से भरा कंटेनर जब्त कर लिया। इसकी कीमत 1 करोड़ है।
हनी सिंह (Honey Singh) के शो और निगम के बीच टैक्स को लेकर शुरू से ही विवाद रहा। शुक्रवार देर रात आयोजकों ने 7.84 लाख रुपए बतौर टैक्स निगम में जमा कराए। शनिवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव को पता चला, आयोजकों ने कम टैक्स दिए। जीएसटी पोर्टल के अनुसार, 3.28 करोड़ से ज्यादा के टिकट बिके। ऐसे में निगम ने 50 लाख रुपए मनोरंजन कर मांगे। शनिवार को टैक्स वसूलने निगम अफसर मौके पर पहुंचे। लेकिन भीड़ के उग्र होने की आशंका पर कार्रवाई नहीं की। रविवार सुबह कार्रवाई की।
पहले भी टैक्स का रहा विवाद
8 दिसंबर 2024: दिलजीत दोसांझ का कॉन्...